• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

राज्य में हिजड़ों की सरकार-सयान्तनू बसू   

Posted on: Wed, 19, Dec 2018 10:36 PM (IST)
राज्य में हिजड़ों की सरकार-सयान्तनू बसू   

दक्षिण दिनाजपुर (लक्ष्मी शर्मा) लोकसभा चुनाव निकट आता देख नेताओं का जोश परवान चढ़ रहा है। एक दूसरे दलों पर जुबानी हमले कोई नई बात नही हैं। लेकिन आज यहां आयोजित एक विशाल जनसभा में बीजेपी के राज्य सचिव सयानतनू बसू ने पश्चिम बंगाल सरकार को हिजड़ों की सरकार कहकर जुबानी जंग को और तेज कर दिया है। जिले के नारायणपूर इलाके में पुलिस के महकमा अधिकारी यानी एसडीपीओ के ऑफिस के सामने बीजेपी नेताओं ने बगैर इजाजत जनसभा कर राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाला।

हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुये बीजेपी के वरिष्ठ नेता सयानतनू बसू ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हूये कहा कि ये सरकार हिजड़ो की सरकार है जिसे बस बिना बात के नाचना आता है। उन्होने कहा 16 राज्यों में फैली भाजपा की लोकप्रियता से घबराई पश्चिम बंगाल की सरकार हमे कही भी जनसभा करने की अनुमति नहीं दी दे रही है। ऐसा ही होता रहा तो आगे से हम पुलिस थाने के अंदर घुसकर जनसभा करेंगे देखते हैं वो क्या करेंगे। उन्होने आगे यह भी कहा कि राज्य सरकार बड़ी तीन राज्यों में बीलेपी की हार से काफी खुश है।

पर वो ये क्यो भूल जाती हैं कि 16 राज्यों में अभी भी हमारी सरकार है। दक्षिण दिनाजपूर में 2019 के लोकसभा चुनाव में हम तृणमूल को जड़ से उखाड़ देंगे। इस सरकार ने युवाओ को गलत दिशा देने के सिवा कुछ नहीं किया। मालूम हो कि जनसभा में आज बीजेपी के अन्य नेता भी आने वाले थे पर जिला पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी जिसके विरोध में ये सभा की गई। सभा में हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थक मौजूद रहे। वहीं महकमा प्रशासक को ज्ञापन भी सौंपा गया, पुलिस को विशेष चेतावनी दी गयी है कि भाजपा सरकार आयेगी तो आयेगी तब हिसाब बराबर किया जायेगा। 




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।