• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम, एसपी ने आर.टी.ओ. ऑफिस का किया निरीक्षण

Posted on: Sat, 08, Dec 2018 9:23 AM (IST)
डीएम, एसपी ने आर.टी.ओ. ऑफिस का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर ब्यूरो (उदयवीर सिंह) जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवा सिम्मी चनप्पा ने आर.टी.ओ. ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित पंजिका के साथ ही अन्य अहभलेख खंगाला। उन्होंने कार्यालय के पास अवैध रूप से साइबर कैफे चलाने वाले साजिद खाँ, शौकत खाँ, फिरोज खाँ नामक व्यक्तियों की काल डिटेल की जाँच के साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश ए.आर.टी.ओ को दिये।

उन्होंने ए.आर.टी.ओ. को यह भी निर्देश दिये कि एक कर्मचारी की ड्यिटी हेल्प डेस्क के रूप में लगाई जाए। हेल्प डेस्क कर्मचारी द्वारा कार्यालय में आने वाले आगंतुकों से वार्ता कर सम्बन्धित से जानकारी लेगा कि किस कार्य हेतु आए हैं, कार्य की पूर्ण जानकारी लेने के उपरान्त सम्बन्धित पटल को मार्क करेगा। उन्होंने कहा कि आर.टी.ओ. कार्यालय में कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

उन्होंने कार्यालय के गेट के पास सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने के निर्देश ए.आर.टी.ओ. को दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने पेड़ के नीचे लगे हैण्डपम्प को सही कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिए और साथ ही प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में बने अस्पताल व शौचालय का भी निरीक्षण किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या कल से गायब था, आज नदी में लाश मिली बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी आर.के. गौतम ने किया नामांकन Lucknow: बागपत में किशोरी संग गैंगरेप, गांव के पास फेककर भाग गये आरोपी Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म