• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस के सामने पीया जहर

Posted on: Tue, 11, Sep 2018 10:18 AM (IST)
पुलिस के सामने पीया जहर

मुहम्मदाबाद (मऊ) कोतवाली क्षेत्र के माहपुर निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र चैहान पुत्र स्वर्गीय राम लखन चैहान अपनी समस्या लेकर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पहुंचा। कुछ कागज लेकर पुलिस से शिकायत करने लगा। पुलिस ने इसकी समस्या को नजरअंदाज कर दिया। युवक ने अपने पॉकेट से कीटनाशक निकालकर पी लिया।

पुलिस के हाथ पांव फूल गये। उसे लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इसके जांच पड़ताल की तो पता चला कि इसने कीटनाशक दवा का सेवन किया था। बाद में चिकित्सकों ने इसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसएसआई शिवमूर्ति तिवारी ने बताया कि जितेंद्र सोमवार को जब मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में पहुंचा तो पता चला कि इसके पास से जो एप्लीकेशन प्राप्त हुआ है वह शाखा प्रबंधक के नाम से लिखा हुआ था जिसमें लिखा था कि मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाते से जोड़ा जाए। इसी शिकायत को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में आया और कार्यवाही करने के लिए कहने लगा। मना करने पर पुलिसवालों को परेशान करने लगा। थोड़ी ही देर बाद इसने अपने जेब से कीटनाशक दवा निकाला और थाने में ही उसका सेवन कर लिया जिसे देखकर पुलिस पूरी तरह से परेशान हो गई और आनन-फानन में से सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।