• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर हुई चर्चा

Posted on: Sat, 16, Jun 2018 3:42 PM (IST)
योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर हुई चर्चा

इलाहाबादः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक्यूप्रेशर संस्थान एवं इससे संबद्ध 200 से अधिक केंद्रों पर योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। इलाहाबाद एक्यूप्रेशर संस्थान के मुख्यालय के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार एक्यूप्रेशर कॉलेज (सरस्वती आश्रम) छतनाग में संस्थान से संबंधित सभी उपचारक, प्रशिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः30 बजे तक योगासन कर योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी देंगे।

एक्यूप्रेशर संस्थान के प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के विभागाध्यक्ष एस पी सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर संस्थान बिना औषधि और बिना धन के स्वस्थ्य कैसे रहा जा सके इस उद्देश्य के लिए सतत् प्रयत्नशील है और प्रशिक्षण एवं जागरूकता आदि के माध्यम से लोगों में अधिकाधिक जानकारी पहुंचाने का प्रयास करता रहा है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जेपी अग्रवाल ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं आई एन ओ के सहयोग से पूरे भारत में 200 केन्द्रों पर योग कराया जायेगा। योग से हम आरोग्य की ओर बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय में पाई जाने वाली तमाम बीमारियां मानसिक तनाव की वजह से है योग और प्राणायाम हमें मानसिक स्तर पर स्वस्थ रखने मैं सहयोग करता है। प्रकार तमाम बीमारियां डायबिटीज, अनिद्रा, रक्तचाप आदि बहुत कम हो जाते हैं शारीरिक स्तर पर आ चुकी की बीमारियों को हम एक्यूप्रेशर द्वारा ठीक कर सकते हैं।

संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर एम0पी0 खेमका ने कहा कि प्रकृति ने हमें हमारे शरीर में ही स्वस्थ रहने की व्यवस्था दी है फिर भी हम उस पर ध्यान नहीं देते तो बीमारियां अपना वर्चस्व कायम कर लेती है जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और हम बार-बार अस्वस्थ होते हैं। ऐसे में हमें अपने शरीर की जानकारी करना और उसे निरोगी कैसे बनाए रखें इसके प्रति जागरूकता फैलाना है आरोग्य की कुंजी है। ई0 जयपाल दास महासचिव एक्यूप्रेशर शोध संस्थान ने बताया के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक्यूप्रेशर कॉलेज सरस्वती आश्रम प्रांगण में लगभग 400 लोग एक साथ योगासन करेंगे। भारतवर्ष में लगभग 200 सेंटर सभी सेंटरों के केंद्र संचालक योग की कक्षा लगाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ा जा सके। उत्तर प्रदेश के मुख्य संयोजक डॉक्टर नवीन सिंह बताया कि योग शिक्षक अपने क्षेत्र के विद्यालय कॉलेज सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं आदि के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराएं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल