• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

कांग्रेस ने प्रेमचंद मिश्रा को बनाया प्रत्याशी

Posted on: Mon, 16, Apr 2018 8:22 AM (IST)
कांग्रेस ने प्रेमचंद मिश्रा को बनाया प्रत्याशी

पटना (इंद्रा भूषण कुमार) बिहार विधान परिषद में रिक्त हो रही 11 सीटों में से एक सीट के लिए कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवार की घोषणा कर दी है। लंबे समय तक पार्टी के प्रवक्‍ता रहे प्रेमचंद मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया है। उम्‍मीदवार बनाये जाने के बाद प्रेमचंद मिश्रा ने पत्र लिखकर अध्‍यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। इसकी पुष्टि प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी की।

उम्‍मीदवार बनाये जाने के बाद प्रेमचंद मिश्रा के घर खुशी का माहौल है। उनके परिजनों और समर्थकों ने राहुल गांधी के प्रति आभार जाताया। मिश्रा ने कहा कि वे पार्टी की बातों को मजबूती से सदन में रखेंगे। जिस उम्‍मीद और उद्देशय से मुझे विधान परिषद में भेजा जा रहा है, उसे पूरा करूंगा। बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कई नामों पर विचार मंथन किया है। पार्टी के कुछ पुराने नेताओं ने गोहिल से मिलकर उन्हें अपना बायोडाटा भी सौंपा है। आलाकमान से विमर्श के बाद प्रेमचंद मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रेमचंद मिश्रा को एमएलसी प्रत्याशी बनाए जाने पर राहुल गांधी को बधाई दी है। कादरी ने कहा राहुल गांधी ने पार्टी हित में एक सार्थक फैसला लिया है। प्रेमचंद मिश्रा एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं और उनके अनुभवों से कांग्रेस को लाभ होगा। कादरी के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर, प्रवक्ता एचके वर्मा, राजेश राठौर, युवा कांग्रेस के गुंजन पटेल समेत अन्य नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म