• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नहर में डूबने से किसान की मौत

Posted on: Sat, 17, Feb 2018 9:57 AM (IST)
नहर में डूबने से किसान की मौत

श्री गंगानगर (विनोद सोखल) लालगढ़ छावनी के साथ से गुजर रही एसडीएस नहर में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। यह किसान आज सुबह नहर से खेत में पानी लगाने गया था। जांच अधिकारी एएसआई राजेन्द्र बिश्रोई ने बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय महावीर खालिया पुत्र सहीराम जाट निवासी लालगढ़ के रूप में हुई।

महावीर खालिया की आज सुबह पानी की बारी थी। वह पानी लगाने गया था। नहर के मोघे में फंसे कचरे को निकालने का प्रयास करते महावीर नहर में गिर गया। घटना 22 एसडीएस की है। एक किसान ने महावीर खालिया को नहर में गिरते देख लिया। उसने शोर मचाया तो पास ही स्थित आर्मी के जवान वहां आ गये। किसानों व आर्मी के जवानों ने नहर से शव को बाहर निकाला।

इसी दौरान उसकी शिनाख्त होने पर परिजन भी वहां पहुंच गये। एएसआई ने बताया कि एसडीएस नहर छावनी के बराबर से निकलती है। आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि पानी लगाते समय दौरा आने पर महावीर नहर में गिर गया होगा। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई बद्रीप्रसाद की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की जा रही है। सादुलशहर में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर लालगढ़ के सरपंच कुलदीप गोदारा व अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये थे।




ब्रेकिंग न्यूज
GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार