• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

डॉक्टर सुभाष राजोतिया का चालक गिरफ्तार

Posted on: Fri, 16, Feb 2018 10:21 AM (IST)
डॉक्टर सुभाष राजोतिया का चालक गिरफ्तार

श्री गंगानगर (विनोद सोखल) पिछले दिनों श्रीकरणपुर मार्ग पर गांव 9 जैड के निकट फॉरच्यूनर गाड़ी की टक्कर से टैम्पू में सवार 6 जनों की मौत का जिम्मेदार चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर पुलिस ने जमानत मुचलके पर उसे रिहा कर दिया।

सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि गाड़ी चालक हरीश स्वामी को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था। हादसे के वक्त गाड़ी को हरीश स्वामी ही चला रहा था। इस हादसे में टैम्पू में सवार 6 जनों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि हादसे के अगले दिन दो-तीन लोगों ने जिला अस्पताल में मुर्दा घर के बाहर जाकर शोर मचाया था कि डॉक्टर सुभाष राजोतिया को गिरफ्तार करने के बाद मृतकों के शव घर लेकर जायेंगे। पुलिस ने इन लोगों को समझाइश की थी। शाम तक परिजन सभी शव लेकर अपने घर चले गये थे। सभी मृतक पंजाब के रहने वाले थे। हादसे के मृतकों को कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।