• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिला योजना समिति की मंत्री ने की समीक्षा

Posted on: Fri, 30, Mar 2018 10:05 AM (IST)
जिला योजना समिति की मंत्री ने की समीक्षा

फैज़ाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री, प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद, विधायकों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में जिला योजना समिति की समीक्षा की। उन्होने बताया कि वर्ष 2017-18 में आवंटित परिव्यय रू0 34338.00 लाख के सापेक्ष मार्च, 2018 तक कुल रू0 24064.58 लाख अर्थात् 70.08 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त एवं व्यय हुई है।

आलोच्य वर्ष में जिला सेक्टर योजना हेतु शासन द्वारा कुल रू0 35780.00 लाख का कुल परिव्यय आंवटित किया गया है। उन्होने बैठक के दौरान नलकूप, गन्ना, लघु सिचांई, पशुपालन, दुग्ध विकास, वन, मत्स्य, ग्राम्य विकास, कृषि, पंचायती राज, पर्यटन, शिक्षा, पर्यावरण, पी0डब्लू0डी0, हौम्योपेथिक, आयुर्वेदिक, जल निगम, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास), उद्यान्न, नगर विकास एवं महिला कल्याण विभागों के कार्यो की गहनता से समीक्षा की। जिसमें विधायको द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जिला योजना से सम्बन्धित कराये गये कार्यो की सूची विभागो द्वारा हम लोगो को अभी तक उपलब्ध नही कराया गया है।

इस शिकायत पर नराज होते हुये प्रभारी मंत्री महाना ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभागो द्वारा अपने-अपने विभागो से सम्बन्धित वांछित सूचना तथा कराये गये कार्यो की सूची ससमय प्राथमिकता के आधार पर सांसद तथा विधायको को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा इस कार्य में कोई भी विभाग लापरवाही करता पाया गया तो सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक बीकापुर शोभा सिंह, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, विधायक रूदौली राम चन्दर यादव, विधायक गोशाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू तिवारी‘, जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म