• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्रा की मौत के बाद फूटा भीड़ का गुस्सा

Posted on: Tue, 22, Nov 2016 9:32 AM (IST)
छात्रा की मौत के बाद फूटा भीड़ का गुस्सा

इलाहाबाद: (प्रिस श्रीवास्तव) इलाहाबाद में सड़क हादसे के बाद भीड़ का गुस्सा फूटा और कुछ ही मिनटों में छह बसे, चार बाइक और एक टैंकर समेत कई झोपड़ियां जल कर ख़ाक हो गयीं। सोमवार देर शाम बीए की छात्रा मोनिका सिंघ की बस से कुचलकर मौत हो गयी जिसके बाद भारी बवाल हुआ। बेकाबू बस ने एक मोटरसाइकिल और साईकिल में भी टक्कर मारी जिससे 3 लोग घायल हो गए घायलो को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया जिसमे कई लोगों के जख्मी होने की खबर है

लखीमपुर खीरी जनपद की अर्चना राणा 2008 से ही जिलाधिकारी कार्यालय में लिपिक है। वह पति अमित और अपनी 2 बहनो के साथ टीबी कालोनी इलाहाबाद में रहती है। उनके माता पिता लखीमपुर में है। दोनों बहने संगीत समिति से लौटकर ऑटो से टीबी अस्पताल के सामने उतरी कुछ देर ठहरने के बाद वह दोनों सड़क पार कर कालोनी की तरफ बढी तभी शहर में प्रतापगढ़ की तरफ जा रही निजी बस संख्या यूपी 70 सीटी 6156 ने पहले एक बाइक और साईकिल सवार को चपेट में लिया फिर मोनिका को कुचल दिया। जिससे मोनिका का सिर बस के नीचे आ गया। साईकिल और बाइक सवार को कुचलने के बाद ड्राईवर बस से उत्तर कर भाग। उसके बाद जनता का गुस्सा फूटा जिसमे छह बसें चार बाइक और एक टैंकर और कई झोपड़ियों को लोगो ने आग के हवाले कर दिया।

देर रात तक तेलियरगंज झुलसता रहा। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया उसके बाद कई थानो की पुलिस बल, पीए सी, और दंगा नियंत्रण फोर्स बुलाना पड़ा। डीएम और एसएसपी के काफी समझाने के बाद देर रात को परिजनों ने लाश को हटाने दिया। लोगों ने मीडिया दस्तक से बातचीत में बताया की तेलियरगंज में हमेशा जाम रहता है कई बार प्रशासन को चेताया गया कि इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन प्रशाशन की नींद नही खुली और दुर्घटना हो गयी। प्रशासन को न जाने और कितनी मौतों और सड़क हादसों का इंतजार है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।