• Subscribe Us

logo
07 जून 2024
07 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

रणबीर ने फिर तोड़ा कैटरीना कैफ का दिल

Posted on: Fri, 17, Jun 2016 2:35 PM (IST)
रणबीर ने फिर तोड़ा कैटरीना कैफ का दिल

मुंबई: रणबीर ने कटरीना के साथ अपनी फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग तो कंमप्लीट कर ली है। लगता है सावरिया ब्वाय ने सच में कसम खा ली है की वो कटरीना के साथ किसी भी तरह का प्रोफेशनल रिलेशन नहीं रखेंगे। बता दें कि फिल्म मेकर करन जौहर अगस्त में एक ड्रीम टूर अमेरिका लेकर जा रहे है। इस टूर में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। ड्रीम टूर में अबतक कटरीना कैफ के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, परनीति चोपड़ा, आदित्य रॉय कपूर और रैपर बादशाह हैं। जहां रणबीर ब्रेक-अप के बाद कई दिनों से परेशान है। वहीं कटरीना इस टूर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह इस बात से ज्यादा एक्साइटमेन्ट तब हुई जब करन ने रणबीर को इस टूर पर जाने के लिेए एप्रोच किया है। करन के साथ ड्रीम टूर पर रणबीर जाने के लिए तैयार हो गए थे। जैसे ही उन्हें पता चला है कि इस टूर में उनके साथ कटरीना भी रहेंगी। उन्होंने जाने से मना कर दिया।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस की 5 गारण्टियों का असर, हिल गई तानाशाह सरकार महराजगंज कस्बे में घरेलू गैस के उपयोग को लेकर हुई कार्यशाला, बताये बंचाव के तरीके बेकाबू बाइक सवार गड्ढे में गिरा, मौत फर्जी बिल भेजकर उपभोक्ता को परेशान कर रहा बिजली महकमा सपा की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शामिल होंगे बस्ती के खिलाड़ी