• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पेयजल की उपलब्धता को लेकर गंभीर हों अधिकारी

Posted on: Mon, 16, May 2016 7:46 PM (IST)
पेयजल की उपलब्धता को लेकर गंभीर हों अधिकारी

हल्द्वानी (चक्रवर्धन सिंह):सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों की बैठक लेते हुए एडीबी व जलनिगम के कार्यों से नाखुश वित्त मंत्री ने अधिकारियों को लताड लगाते हुए कहा कि गर्मी चरम पर है, अधिकारी जनता को पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समाचार पत्रों को संज्ञान लेते हुए अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें। पेयजल लाइनों की लीकेज ठीक करने के लिए टीमे गठित की जायें, साथ ही जो नलकूप खराब हो गये हो उन्हें तत्काल ठीक कराकर पेयजल मुहैया कराया जाये।

वित्त मंत्री ने हल्द्वानी नैनीताल सडक मार्ग के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये साथ ही उन्होनें कहा कि सडक कार्य अन्तिम चरण पर है, सडक को सुन्दर बनाने हेतु सुन्दर साइनेज, स्ट्रीट लाइटिंग, के साथ ही सडक किनारे सफेद पट्टीयां टलवाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि कालाढूंगी चैराहे से मण्डी तक जो विद्युत पोल व पेड सडक बीच आ रहे हैं, उन्हें भी शीघ्र शिफ्ट कराया जाये, जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने अवगत कराया कि विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने हेतु 82 लाख का आगणन लोनिवि को भेजा गया है, जिसमें से 10 लाख लोनिवि द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होनें अवशेष 72 लाख उपलब्ध कराने की मांग रखी।

वित्त मंत्री ने कहा कि समय कम है, कार्य बहुत हैं इसलिए अधिकारी व कार्यदायी संस्था कर्मठता से कार्य करें। परिणाम उन्नमुख अधिकारियों की आवश्यकता है। लचर व सुस्त कार्य क्षमता वाले अधिकारी अब जरूरत नहीं है। उन्होनें प्रभागीय वन अधिकारी डा0 पराग मधुकर धकातै के कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय जू के कार्यों में तेजी लायें, जिस पर धकातै ने बताया कि आगामी नवम्बर-दिसम्बर तक जू के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर टाइगर सफारी शुरू कर दी जायेगी। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि वे दमुवाढूंगा से लालडांट तक रकसिया नाले के संरक्षण कार्य जो भी कराये जाने हैं, उनका आगणन बनाकर 03 दिन के भीतर प्रस्तुत करें, ताकि वर्षाकाल से पूर्व नाला संरक्षण कार्य पूर्ण कराया जा सके।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि पेयजल की किल्लत को देखते हुए निर्माण कार्यों व वाहन की धुलाई पर पूर्व में ही रोक लगा दी गयी है। उल्लंघन करने वालों के चालान सहित अन्य कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होनें बताया कि हल्द्वानी शहर में महिला शौचालय बनाने हेतु स्थान चिन्हित कर लिये गये हैं। जल्द ही शौचालयों के टैण्डर कर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

बैठक में सभापति मण्डी सुमित हृदयेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एलएम उप्रेती, प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर सनवाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिंह रावत, जल संस्थान एसके उपाध्याय, जलनिगम बीबी जोशी, विद्युत नवीनचन्द्र मिश्रा, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिंह, उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी, पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह हयांकी सहित विभिन्न विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़