• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेरहम मां बाप ने नवजात को सड़क पर फेंका, पुलिस ने बंचायी जान

Posted on: Thu, 28, Apr 2016 9:01 PM (IST)
बेरहम मां बाप ने नवजात को सड़क पर फेंका, पुलिस ने बंचायी जान

कानपुर: कहते है कि एक बेटा पाने के लिए मां-बाप क्या क्या नही करते। मन्दिर मस्जिदों में जाकर अपनी हाजिरी लगाते है। लेकिन जिन्हे बच्चों की कद्र नही है उन्हे भगवान संतान सुख नही देता। ताजा मामला सीसामऊ थानाक्षेत्र का है, जहां कलियुगी मां-बाप ने अपने ही कुल के दीपक को सड़क पर फेक दिया और चलते बने। चिलचिल्लाती धूप में बेटा मां के लिए रोता बिलखता रहा। बच्चे की चीखें सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीसामऊ गांधी नगर के पास एक गली में सफेद तौलिये में निपटा नवजात रो रहा था। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग निकले। पड़ोसी महिला ने बच्चे को गोद में ले लिया। महिला का कहना है कि उसने पड़ोसियों से बच्चे के बारे में पूछां भी, लेकिन किसी ने कुछ नही बताया। इस पर पीडि़ता ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर बजरिया थाने की पुलिस मौके पर पहंुची। उधर अधिक समय से गर्म में पड़ा रहने से बच्चे की हालत बिगड़ती जा रही थी। यह देखकर पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को लेकर इलाज के लिए डफरिन अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां एसएनसीयू प्रभारी डा. कुमकुम शर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। डाक्टर ने बताया कि जिस समय बच्चा उनके पास आया था उसका शरीर नीला पड़ हुआ था, अभी उसे आॅक्सीज लगा दिया गया है। 12 घंटे बच्चे के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है जरुरत पड़ती है तो इसे इलाज के लिए हैलट भी भेजा जा सकता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार