• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेरोजगारों को मुख्य धारा में लाने का चन्दौली पुलिस का प्रयास सराहनीय

Posted on: Wed, 09, Mar 2016 6:01 PM (IST)
बेरोजगारों को मुख्य धारा में लाने का चन्दौली पुलिस का प्रयास सराहनीय

चन्दौली: चन्दौली पुलिस द्वारा चलायी जा रही कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत महत्वकांक्षी योजना लघु कौशल विकाश प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नक्सल, पहाड़ी क्षेत्र नौगढ़ एंव चकरघट्टा व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले अशिक्षित कम पढें लिखे बेरोजगार युवकों को आज 9 मार्च को पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित वर्मा के निर्देशन में आई0पी0 माल मुगलसराय के सौजन्य से फिल्ड विजिट के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रो का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षुओं को साथ ही आई0पी0 माल मे फिल्म दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम के सम्बंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि ये बच्चे ऐसे क्षेत्रो से है जहा के अधिकतर लोग आज तक इस माहौल और वातावरण तक नही पहुच पाए है, ये बच्चे चन्दौली पुलिस द्वारा प्रदान कराए जा रहे रोजगार परक प्रशिक्षण के उपरांत ऐसे ही जगहो बाजारो व शहरो मे अपने व्यवसाय आदि का प्रारम्भ करेंगे।

अतः यह कार्यक्रम भी इनके प्रशिक्षण का ही एक हिस्सा है। बच्चो ने इस कार्यक्रम का पूरा आनन्द लिया तथा सभी अत्यन्त प्रसन्नता के साथ यह कह रहे है थे कि हमे अब पूरा विश्वास है कि हम सब भी आने वाले समय मे इस चका-चैंध और तेज भागती जिन्दगी मे अपने आपको शामिल कर सकेंगे यह हम सबके लिये किसी सपने के सच होने जैसा है। हम सब पुलिस अधीक्षक महोदय तथा पूरे चन्दौली पुलिस को इस बात के लिए कोटि-कोटि बधाई दोते है। अमित वर्मा ने मीडिया दस्तक को बताया कि कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास जारी रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी