• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपने दम विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा

Posted on: Tue, 15, Dec 2015 1:39 PM (IST)
अपने दम विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा

जौनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से कोई समझौता नहीं करेगी। मौर्य ने आज यहां एक समारोह के बाद संवाददताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है और कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। आए दिन लूट और हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने केन्द्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है जबकि विकास कार्य ठप है। वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी किसी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। इसके पहले खेतासराय बाजार में जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अवधराज मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित एक सादे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मौर्य ने कहा कि पेशे से चिकित्सक डा. मौर्य ने विद्यालय की स्थापना की जो आज भी अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है। यहां के बच्चे देश में अपनी अलग पहचान बनाएं। उन्होंने स्कूल को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।