• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गुटखा व्यापारी को बोलेरो से रौंदकर की हत्या, 56 लाख लूटे

Posted on: Mon, 30, Nov 2015 8:06 PM (IST)
गुटखा व्यापारी को बोलेरो से रौंदकर की हत्या, 56 लाख लूटे

प्रतापगढ़ (शिवेश शक्ला): स्कूटी से स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे शहर के प्रतिष्ठित गुटखा व्यवसायी को जीआरपी के समीप बदमाशों ने बोलेरो से रौंदकर हत्या कर दी। लुटेरे व्यवसायी के पास रहा 56 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। स्टेशन के समीप हुई सनसनीखेज वारदात पूरे जिले में आग की तरह फैल गयी। पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने व्यापारी के साथ रहे उसके नौकर को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। इस मामले में मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के विरूद्व हत्या व लूट की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जंाच पड़ताल कर रही है।

शहर के चैक घंटाघर निवासी अमित कसौधन 30 पुत्र ओम प्रकाश कसौधन गुटखा व किराना के थोक व्यापारी थे। सोमवार की भोर में वह स्कूटी से कानपुर जाने के लिये इण्टरसिटी ट्रेन पकड़ने स्टेंशन के लिये निकले। पुराना माल गोदाम रोड निवासी नौकर अबुल को भी उन्होने स्कूटी पर बैठाया। स्टेशन के समीप जीआरपी थाने के पीछे जैसे ही पहुंचे लुटेरों ने बोलेरो से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। लुटेरों ने व्यवसायी के पास रहा 55 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। साथ रहे नौकर को मामूली चोटें आई और वह शोर मचाने लगा। स्टेशन के समीप सनसनीखेज घटना पूरे जिले में आग की तरह फैल गयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने व्यवसायी तथा नौकर को आनन-फानन जिला अस्पताल ले गये। जहंा डाक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर परिजनों के साथ ही व्यापारी जिला अस्पताल पहुंचे। अमित के मौत की जानकारी पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना मयफोर्स पहुंचकर व्यापारी नेता मंजीत सिंह छाबड़ा व अन्य व्यापारियों से जानकारी ली। मृत व्यवसायी के शव के पोस्टमार्टम के दौरान व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पुंनीत शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नीरज कुमार पाण्डेय, सीओ सदर पूर्णेन्दु सिंह के साथ ही कोतवाली पुलिस मौजूद रही। इस मामले में मृतक के चाचा राजकुमार ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर लूट व हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी। आरोप है कि उनके भतीजे अमित की लूट के बाद हत्या की गयी और घटना का स्वरूप बदलने के लिये लुटेरों ने स्कूटी व उनके सिर को कुचल दिया। घटना की छानबीन के बाद कोतवाली पुलिस ने मृत व्यवसायी के नौकर आबुल और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। व्यवसायी की लूट व हत्या के विरोध में चैक क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने शोक संवेदना जताई। दोपहर बाद व्यापारी के शव को दाह संस्कार के लिये इलाहाबाद ले जाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर जेपी मिश्र, सीओ सिटी मनीष कुमार के साथ ही भारी संख्या में पीएसी के जवान मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन