• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अहेतुक सहायता के लिये दर्ज करायें बयान

Posted on: Sat, 31, Oct 2015 7:03 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) जनपद के तहसील बंगापानी अंतर्गत जौलजीबी-मदकोट मोटर मार्ग में 22 सितम्बर 2015 को जौलजीबी से 07 किमी0 आगे स्थान बलमरा में समय 9ः00 बजे प्रातः वाहन संख्या- यू0के0 05 टी0ए0 3674 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 01 व्यक्ति की मत्यु हुई थी, तथा 05 व्यक्तिओं के लापता होने तथा दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों एवं घायलों की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांज हेतु जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ ने 23 सितम्बर 2015, से उपजिला मजिस्ट्रेट, धारचूला को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अतः इस हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट, धारचूला ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अवगत कराया है कि उक्त दुर्घटना के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को जो भी जानकारी हो तो वे न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट, धारचूला में विज्ञप्ति प्रकाशित होने से 15 दिन के भीतर प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक के बीच में किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर अपने-अपने बयान/साक्ष्य अभिलिखित करा सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।