• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धरनारत मिल कर्मचारियों ने सदर विधायक को दिया ज्ञापन

Posted on: Thu, 11, Apr 2024 9:39 AM (IST)
धरनारत मिल कर्मचारियों ने सदर विधायक को दिया ज्ञापन

बस्ती। बस्ती चीनी मिल के मशीनों को काटकर बेचे जाने और मिल के 160 कर्मचारियों को बकाया न देने का मामला गरमाता जा रहा है। बुधवार को सुगर मिल के कर्मचारियों संजय कुमार सिंह, साधू सिंह, रामशव्द चौधरी आदि ने मिल गेट पर सदर विधायक एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि श्रमिकों का बकाया भुगतान करने के बाद ही मिल को नीलाम किया जाय।

ज्ञापन लेते हुये महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि मामला गंभीर है और वे इसका निस्तारण कराने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ भी उपस्थित रहे। बस्ती सुगर मिल कर्मचारियों द्वारा दिये ज्ञापन में कहा गया है कि वे मेसर्स बस्ती सुगर मिल के कर्मचारी है। 160 कर्मचारी पिछले कई वर्षो से कार्यरत है, वर्ष 2013 से मिल बंद होने के कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। मिल प्रशासन, कर्मचारी यूनियन और तत्कालीन जिलाधिकारी के समक्ष बकाया भुगतान को लेकर 10 बिन्दुओं पर समझौता हुआ था।

इसके तहत सभी बकाया भुगतान 30 दिसम्बर 2023 तक कर दिये जाने पर सहमति बनी थी। समझौते में यह भी कहा गया था कि बकाया भुगतान करने के बाद मिल को नीलाम किया जायेगा। समय बीत जाने के बावजूद श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं किया गया उल्टे जिला प्रशासन और मिल प्रशासन की मिलीभगत से मिल की मशीनरी को अवैध तरीके से काटकर कबाड के भाव बेचा जा रहा है। मिल कर्मियों ने मांग किया कि वेतन, रिटेनर, बोनस, पी.एफ., गेच्युटी फाइनल सेटलमेंट के बाद ही मिल का सामान नीलाम हो। सदर विधायक एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव को ज्ञापन सौंपने वालो ंमें मुख्य रूप से मिल कर्मचारी विनोद सिंह, रामवृक्ष यादव, रामदीन चौधरी, काशीराम यादव, उत्तम सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, जगरनाथ पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।