• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पोर्न वीडियो देखते वक्त देख लिया था किशोरी ने, इसलिये उसे मार डाला

Posted on: Mon, 04, Mar 2024 9:05 AM (IST)
पोर्न वीडियो देखते वक्त देख लिया था किशोरी ने, इसलिये उसे मार डाला

देवरिया ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बीते 29 फरवरी को नाबालिग किशोरी का शव बरामद होने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने रविवार को बताया कि 29 फरवरी को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोन्दा के ताल में एक 08 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था।

स्थानीय पुलिस द्वारा वादी भरत यादव पुत्र ब्रह्मदेव यादव साकिन बरवा गोरस्थान थाना कोतवाली जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में धारा-302 भादवि अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू की थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सोनूघाट के पास से 02 बाल अपचारी सहित 03 अभियुक्तों रोहित चौहान पुत्र स्व0 रामनगीना चौहान निवासी तिलई बेलवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं बाल अपचारी को गिरफ्तार करते किया।

अभियुक्त रोहित चौहान ने पूछ-ताछ में बताया गया कि हम लोग बीते 28 फरवरी को सोन्दा ताल में बकरी चराने गये थे जहां पर हम लोग मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देख रहे थे कि मृतका ने अचानक पीछे से देख लिया और कहने लगी कि हम जा कर घर बताएंगे कि तुम लोग ऐसी वीडियो देखते हो। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियो का कहना है कि उन लोगों ने उसे काफी समझाया किन्तु नहीं वह नहीं मानी। इसके बाद हम लोग उसे बेर का फल खिलाने के बहाने ले गये और वहीं मिट्टी की भीट के किनारे दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।