• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सावधान रहें तेजी से फैल रहा डेंगू

Posted on: Fri, 15, Sep 2023 12:50 PM (IST)
सावधान रहें तेजी से फैल रहा डेंगू

गोरखपुर, उ.प्र.। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में डेंगू का नया वेरिएंट डेन-2 (DEN-2) तेजी से फैल रहा है। डेंगू से संक्रमित मरीजों की स्थिति भी अब गंभीर होने लगी है। गुरुवार को गोरखपुर में डेंगू के दो और केस मिले हैं। वहीं, 10 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अब यहां कुल भर्ती 14 डेंगू संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

इसके साथ ही अब यहां डेंगू मरीजों की संख्या बड़कर 49 हो गई है। इसमें 27 शहर के और 22 ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें बुखार से पीड़ित अलीनगर के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग और सुमेर सागर की रहने वाली 54 साल की महिला शामिल हैं। यह दोनों जिला अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में पहुंची थीं। लक्षणों के आधार पर डाक्टरों ने उनका सेंपल डेंगू जांच के लिए भेजा था। जिसमें इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

165 घरों की हुई जांच, 9 को नोटिस

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाफरा बाजार, निजामपुर और तिवारीपुर में 165 घरों की जांच की। इस दौरान 9 घरों में कंटेनर, टूटे-फूटे बर्तनों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले। उन घरों को नोटिस जारी कर सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि 1426 स्थानों पर एंटीलार्वल का छिड़काव कर मच्छरों के लार्वा नष्ट किए गए। अब तक 5102 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 814 एलाइजा जांच की गई है।

डेंगू के लक्षण

डेन-2 वायरस संक्रमण के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, थकावट, त्वचा पर चकत्ते, और फ्लू जैसे लक्षण शामिल हैं। कई बार मरीज को पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। इस स्ट्रेन के कारण प्लेटलेट्स काउंट में तेजी से गिरावट आती है, जिसकी वजह से मरीज को ब्लीडिंग हो सकती है। इस दौरान हेमरेजिक बुखार होने पर मरीज की हालत बिगड़ सकती है।

डेंगू से बचने के तरीके

डेंगू बुखार से बचने के लिए घर के बर्तन और पानी की टंकी को साफ रखें। यदि किसी स्‍थान पर पानी इकट्ठा हो रहा है, तो उस पर केरोसिन डाल दें। मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए घर के खिड़की-दरवाजे आदि बंद रखें। डेंगू से बचने के लिए मॉस्किटो कॉइल या रेपेलेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें। लक्षण दिखने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप