• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाराणसी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरकर बाप बेटी की मौत

Posted on: Sun, 13, Nov 2022 9:25 PM (IST)
वाराणसी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरकर बाप बेटी की मौत

वाराणसीः जिले में एक मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेड़वां हाल्ट के पास चलती ट्रेन से तीन साल की बच्ची नीचे गिर गई। उसे बचाने के लिए उसके पिता ने छलांग लगा दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला हीरा राईन (32) मूल रूप से दरभंगा के भवानीपुर थाना के घनश्यामपुर गांव का रहने वाला था। रविवार को अपनी बेटी रोजी परवीन (3), पत्नी जरीना खातून और साले फिरोज के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से दरभंगा जा रहा था।

हीरा के साले फिरोज ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में जगह नहीं थी। स्लीपर में बर्थ के लिए टीटीई को पैसा दिया गया था। उसने वादा किया था कि बर्थ दिला देगा। हीरा अपने परिवार के साथ स्लीपर बर्थ के गेट पर बैठा हुआ था। मासूम बच्ची इधर से उधर भाग रही थी। ट्रेन जब मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेड़वां हाल्ट के पास पहुंची तो बेटी अचानक गेट की ओर भागी और नीचे गिर गई। जब तक हीरा की पत्नी या बाकी यात्री कुछ समझ पाते तब तक उसने बेटी को बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगा दी। आनन-फानन जरीना ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रुकवाई। मासूम की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि घायल हीरा बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन