• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में भीषण हादसा, 26 की मौत, 5 लाख की अहेतुक सहायता

Posted on: Mon, 06, Jun 2022 10:49 AM (IST)
उत्तराखण्ड में भीषण हादसा, 26 की मौत, 5 लाख की अहेतुक सहायता

उत्तराखंड ब्यूरोः उत्तरकाशी में रविवार शाम हुये भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों की जान चली गयी। ये उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में हादसा तीर्थयात्रियों से भरी बस के करीब 400 फिट गहरी खाई में गिरने से हुआ। बस में सवार होकर 30 लोग हरिद्वार से तीर्थयात्रा पर निकले थे। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने एक अखबार से कहा कि रात डेढ़ बजे मैं चार घायलों से मिला। उदय सिंह, उनकी पत्नी अक्खी राजा, राजकुमारी और ड्राइवर हीरा सिंह। हीरा ने बताया- स्टेयरिंग फेल हो गया था। उन्होंने पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। उदय सिंह बोले धड़ाक से आवाज आई और न जाने कितनी पलटियां खाकर बस खाई में जा गिरी। शिवराज ने कहा कि घटनास्थल पर मिले शवों का पीएम कराया गया है। शव 10 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे। सड़क मार्ग से पन्ना की दूरी ज्यादा है, इसलिए हमने पार्थिव शरीरों को मध्यप्रदेश लाने के लिए एयरफोर्स के विमान मांगे हैं।

दो बजे तक एयरफोर्स के विमान देहरादून आ जाएंगे। इसके बाद शवों को खजुराहो एयरपोर्ट से पन्ना के चार गांवों में पहुंचाया जाएगा। सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। कहा कि घायलों का इलाज फ्री हो, इसकी भी व्यवस्था करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। आपदा कंट्रोल रूम के प्रभारी सर्वेश चंद्र व्यास ने बताया कि बस हादसे में अब तक 24 शव बरामद किए जा चुके है, 2 लोग मिसिंग है। उदय, अखिराज, राजकुमार और ड्राइवर हीरा सिंह घायल हैं, जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है। बस नंबर यूके-04 1541 हरिद्वार से चली थी।

ये थे बस में सवार

बस में ड्राइवर और क्लीनर के अलावा 14 पुरुष और 14 महिलाएं सवार थे। इनमें राजकुमार (38), राजकुंवर (58, महिला), मेनका प्रसाद (56), सरोज (54, महिला), बद्रीप्रसाद (63), करन सिंह (62), उदय सिंह (63), हक्की राजा (60), चंद्रकली (61, महिला), मोतीलाल (62), बलदेव (77, महिला), कुसुम बाई (77, महिला), अनिल कुमारी (50, महिला), कारसन बिहारी (69), प्रभा (63, महिला), शकुंतला (60, महिला), पार्वती (62, महिला), शीला बाई (61, महिला), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57, महिला), कंछेदीलाल (62), राजाभाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57, महिला), वृंदावन (61), कमला (59, महिला), रामसखी (63, महिला), गीताबाई (55, महिला) शामिल थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत