• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

जिले में 4184 लोगो ने लिया पहले दिन प्रिकोशन डोज

Posted on: Tue, 11, Jan 2022 8:57 PM (IST)
जिले में 4184 लोगो ने लिया पहले दिन प्रिकोशन डोज

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) पूरे राज्य में फ्रंटलाईन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा साठ साल से ज्यादा उम्र व अन्य क्रोनिक बीमारी का जिनका इलाज चल रहा है एैसे लोगो के लिए कोरोना वैक्सीन का प्रिकोशन डोज देने के काम की शुरुआत पूरे प्रदेश में दस जनवरी से शुरु की गई। भरुच जिले में पहले दिन सोमवार को कुल 4184 लोगो को प्रिकोशन डोज प्रदान किया गया।

कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड वैक्सीन ही एकमात्र अमोघ अस्त्र है। जिले में 225 सेंटर पर लोगो को प्रिकोशन डोज प्रदान की गई। उधर नर्मदा जिले में जिला कलेक्टर डी.ए.शाह ने पहले दिन फ्रंट लाईन वर्कर के रुप में स्वंय बूस्टर डोज लिया व कोविड वैक्सीन का टीका समय से लेने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया। नर्मदा जिले में राजपीपला अर्बन सेंटर, कोविड अस्पताल सहित अन्य स्थानों को मिलाकर कुल 33 सेंटर पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। सोमवार को पहले दिन कुल 480 लोगो को कोरोना वैक्सीन का प्रिकोशन डोज प्रदान किया गया। जिला क लेक्टर नर्मदा डी.ए.शाह ने बताया कि जिन फ्रंट लाईन लोगो ने कोविड वैक्सीन का दोनो डोज ले लिया है व नौ माह पूरा हो गया है एैसे लोगो को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।