• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संतकबीर नगर में रही योग की धूम, घर में रहकर किया योग

Posted on: Mon, 21, Jun 2021 10:17 PM (IST)
संतकबीर नगर में रही योग की धूम, घर में रहकर किया योग

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) सातवां विश्व योग दिवस जनपद में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने घरों में रहकर योग किया तथा निरोग रहने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में योग कराया। कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकाल के तहत शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। विश्व योग दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर तथा आशा कार्यकर्ताओं के जरिए वर्चुअल माध्यम व सोशल मीडिया के जरिए गांव गांव में जागरुकता फैलाने का काम किया गया था।

इसका व्यापक असर रहा और लोगों ने योग दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया। जिलाधिकारी, सीएमओ, एसपी, एसीएमओ के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ आम जन ने भी पूरे उत्साह के साथ योग दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए।

विभिन्न हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर, आशा कार्यकर्ताओं ने डिजिटल माध्यम से लोगों को योग कराया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की व्यायाम शिक्षिका श्रीमती सोनिया ने फेसबुक पर लाइव प्रोग्राम देकर अपनी छात्राओं तथा आम लोगों को योग कराया तथा योग से लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होने वाट्सअप के जरिए वीडियो बनाकर भी विभिन्न ग्रुप में साझा किया तथा लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी। भारत पेट्रोलियम के द्वारा संचलित एक पेट्रोल पम्प पर वहां के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ योग किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।