• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

9 फरवरी को सीएए का विरोध करेंगी महिलाएं

Posted on: Thu, 30, Jan 2020 3:50 PM (IST)
9 फरवरी को सीएए का विरोध करेंगी महिलाएं

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज्ज़फर) पूर्व सांसद सालिम अंसारी के आवास पर हुई बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि सीएए के खिलाफ आंदोलन के अगले चरण में महिलाओं की भागीदारी भी होनी चाहिये। मीटिंग में हुए फैसले के अनुसार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में मऊ की महिलाएं 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक छित्तनपुरा ईदगाह के मैदान में जमा होकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगी। ये धरना पहले चरण में एक दिवसीय होगा, अगले चरण के लिये अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि ये लड़ाई इस काले कानून के वापस होने तक लड़ी जाएगी। आज की बैठक में पूर्व सांसद सालिम अंसारी, नगरपालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी, पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल, हाजी ज़ुल्फ़िक़ार अलका, मौलाना खुर्शीद मिफ्ताही, मौलाना इफ्तेखार मिफ्ताही, मौलाना मज़हर मदनी, मौलाना मज़हर आज़मी, मुफ़्ती अनवर अली, मौलाना इक़बाल मोहम्मदी, मौलवी कमाल करिश्मा, अज़ीम मेट्रो, हाजी शकील यूनाइटेड, उज़ैर गिरहस्थ, अरविंद मूर्ति, बसंत, ओवैस तरफदार, जमाल अख्तर अर्पण, अबुलाइस शाह, हाजी जफर जनता इत्यादि लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट