• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मतगणना को प्रशासन तैयार, पारदर्शिता का दावा

Posted on: Thu, 23, May 2019 12:21 AM (IST)
मतगणना को प्रशासन तैयार, पारदर्शिता का दावा

रूद्रपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) लोकसभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष, त्रुटिरहित व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मतगणना स्थल बगवाडा मण्डी में ईटी पीबीएस व पोस्टल बैलेट की गिनती कराने हेतु सम्बन्धित एआरओ की बैठक ली व गयी एवं उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा ईटी पीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना मे कोई भी जल्दबाजी न करे। उन्होने कहा ईटी पीबीएस की बार कोड स्कैनिंग कराने हेतु मतगणना स्थल पर 90 टेबल लगाई गई है। बार कोड स्केनिंग के बाद 20 टेबल मे डाक मत पत्रो की गणना की जायेगी। इसके लिए सभी टेबल हेतु 20 एआरओ नियुक्त किये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा ईटी पीबीएस के बार कोड की स्केनिंग के समय सर्वप्रथम 13 सी (बाहरी लिफाफा), 13ए (मतदाता द्वारा भरा गया घोषणा पत्र) व 13 बी (मतदाता के वोट वाला लिफाफा) की स्केनिंग की जानी है।

इस अवसर पर पोस्टल बैलेट का डेमो देकर मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चौहान, ओसी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट सुभाष गुप्ता, एआरओ पूजा नयाल, पूजा पाण्डे, पल्लवी बिष्ट, डा0 गुन्जन अमरोही सहित अन्य एआरओ उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।