• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

दीदी लाख रोक ले, बालुरघाट आऊंगा जरूर-योगी

Posted on: Mon, 04, Feb 2019 1:19 PM (IST)
दीदी लाख रोक ले, बालुरघाट आऊंगा जरूर-योगी

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिले के रानीगंज में बालुरघाट रेल मैदान में बीजेपी की विशाल जनसभा को उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर सम्बोधित किया। दरअसल उनके हेलीकाप्टर को लैन्ड करने की इजाजत स्थानीय प्रशासन ने नही दी थी। इस बात को लेकर भाजपा समर्थकों में भारी गुस्सा था। सीएम योगी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह था किन्तु उनके हेलीकाप्टर को उतरने की इजाजत न देकर स्थानीय प्रशासन ने समर्थकों के गुस्से को दो गुना कर दिया। डीएम के बंगले के बाहर नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीएम को पुतला फूंका। बालुरघाट बीजेपी जिला कमिटी के सभापति सुभेंदु सरकार ने बताया की हम कल से लगातार फोन किये जा रहे है पर उनका बिमान उतारने की अनुमति नही मिली। इसलिये हम सभी डीएम के बंगले पर धरने पर बैठ गये। इससे भी प्रशासन की आंख नही खुली, बल्कि प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। काफी दबाव में जनसभा करने और माइक बजाने की अनुमति मिली थी लेकिन हेलिकप्टर उतरने की नही। हजारों समर्थक सीएम योगी के आने का इंतजार कर रहे थे। अंततः योगी ने मजबूर होकर फोन पर जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होने कहा हम लोकसभा चुनाव में ममता सरकार की ईंट से इट बजा देंगे। बीजेपी समर्थको ने विरोध प्रदर्सन करते हुवे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फुका और कहा टीएमसी की तानाशाही अब नही चलेगी।  

फोन पर योगी ने क्या कहा

लखनऊ में बैठकर सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित किया। इसमें करीब 15 हतार लोग जमा थे। योगी ने कहा बंगाल में जो कुछ हो रहा है उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जा सकता। टीएमसी सरकार चाहे जितना रोके एक दिन गंगारामपुर आयेंगे और संविधान विरोधी अराजक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये सड़क पर उतरेंगे। उन्होने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आवाह्न किया कि टीएमसी सरकार की गुण्डागर्दी और तानाशाही का जवाब देने को तैयार रहें।

    




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी