• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

परिवार परामर्श केंद्र में दो मामलों का हुआ निस्तारण

Posted on: Sun, 20, Jan 2019 5:30 PM (IST)
परिवार परामर्श केंद्र में दो मामलों का हुआ निस्तारण

मऊ, ब्यूरोः (सईद जफर) परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में हुई। इसमें कुल 11 पारिवारिक मामले आए, जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से दो मामलों का निस्तारण हुआ।

शेष पत्रावलियों में बैठक की अगली तिथि तीन फरवरी 2019 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से पुष्पा और रामबचन के मामलें में पक्षकारों की सहमति से समझौता करा दिया गया। वही फरजाना और अब्दुल रहीम के मामले में पीडिता के लगातार अनुपस्थित रहने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान रूकमणि देवी और रविशंकर, मीना और संजीत, निशा और रामचरन के मामले में पक्षकारो ने सुलह के लिए समय की मांग किया।

वही रोहित पांडेय और विवेक पांडेय,सरिता और सोनू, फैज अहमद और शकीला खातून के मामले में एक एक पक्षकार उपस्थित हुआ तथा मुहम्मद इरशाद और गुलशन आरा,अमिना और शाजिद, सुजीत चौहान और सीमा चौहान के मामलें में कोई उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि तीन फरवरी 2019 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दियाण गया। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, इब्राहिम सेवक, विनोद कुमार सिंह, मौलवी अरशद, डा.एम ए खान, रत्नेश पांडेय, दीवान चंदा सिंह, आरक्षी प्रियंका सिंह ने अपना योगदान दिया। बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार