• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार में मिलेगा करोड़ों हाथों को रोजगार

Posted on: Wed, 02, May 2018 9:23 PM (IST)
बिहार में मिलेगा करोड़ों हाथों को रोजगार

पटना (राजेश कुमार साहु) बिहार कौशल विकास मिशन के माध्यम से बिहार सरकार राज्य के 15 से 59 वर्ष तक के लोगों को रोजगार के लिए प्रासंगिक एवं गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास का मौका प्रदान कर रही है। इसके लिए बिहार कौशल विकास मिशन वर्ष 2010 से कार्यरत है।

आठ वर्षों की अवधि में बिहार कौशल विकास मिशन में भौगोलिक विस्तार, पाठ्यक्रमों की प्रासंगिकता, योजनाओं की अभिनवता एवं रोजगारपरकता को ध्यान में रखते हुए तीन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। एक करोड़ युवाओं को रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को राज्य के 15 विभागों के बीच वितरित किया गया है। राज्य सरकार ने “कुशल युवा कार्यक्रम” की एक अनूठी पहल की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के 15 से 25 वर्ष के दसवीं उत्तीर्ण युवाओं को रोजगारपरक बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2 अक्टूबर, 2016 को 7 निश्चय के अंतर्गत किया गया। युवाओं को कंप्यूटर, व्यवहार कौशल एवं संवाद कौशल में परिपक्व बनाने का विजन है।

इस कार्यक्रम की अवधि 240 घंटे की है जिसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं क्लास रुम प्रशिक्षण सम्मिलित है। कार्यक्रम में 120 घंटे कंप्यूटर, 80 घंटे संवाद कौशल एवं 40 घंटे व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। आवेदकों का निबंधन आर्थिक हल युवाओं को बल के एकीकृत पोर्टल के द्वारा किया जाता है। आवेदन के पश्चात अपने दस्तावेजों की जांच जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर कराकर आवेदक अपने नजदीकी कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्मित भवन में कुल 534 केंद्र राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्थापित है। इसके अतिरिक्त गैर सरकारी पार्टनर के द्वारा अन्य स्थानों पर भी प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गई है। भविष्य में इस योजना का लाभ अभियंत्रण, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक के छात्र एवं पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के छात्र भी प्राप्त कर सकेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।