• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

रेलवे का केबल चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

Posted on: Tue, 17, Apr 2018 10:58 PM (IST)
रेलवे का केबल चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

पटना (इंद्र भूषण कुमार) दानापुर में मंगलवार को आरपीएफ ने रेलवे के ताबे के केबल की चोरी करने वाले तीन चोरों को रंगे हाथ रेलवे यार्ड से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर शकर अजय पटेल ने बताया कि अवर निरीक्षक मीना कुमारी एवं वीणा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार, प्रधान आरक्षी रणजीत सिंह, आरक्षी राघवेंद्र प्रताप यादव एवं नित्यानंद सिंह ने दानापुर डाउन यार्ड में निरीक्षण के दौरान तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। तीनों रेलवे लाइन के बगल में रखे व बोगी के अंदर घुसकर ताबे के तार की चोरी कर रहे थे। इस दौरान रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए चोरों में कृष्णा प्रसाद उर्फ बिगन कुमार और भोला कुमार पटना में झोपड़पट्टी में रहते है। पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने बताया कि वे कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। चुराए हुए तार को पटना में फेरीवालों को बेच देते थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।