• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

11 कार्टून शराब जब्त, महिला कारोबारी गिरफ्तार

Posted on: Thu, 12, Apr 2018 9:46 PM (IST)
11 कार्टून शराब जब्त, महिला कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) बेतिया जिला पुलिस ने छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। इस दौरान महिला कारोबारी कालीबाग ओपी क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा निवासी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस 11 कार्टून विदेशी तथा फ्रूटी के आकार का चौसठ पैकेट शराब जब्त कर ली है।

छापेमारी बुधवार की शाम कालीबाग ओपी क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा इलाके में की गई। इसका नेतृत्व एएसपी शिवकुमार राव, सदर डीएसपी संजय कुमार झा के नेतृत्व में की गई। छापेमारी में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरूद्दीन, कालीबाग और प्रभारी मनीष कुमार शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे। हालांकि इस दौरान मुख्य कारोबारी फरार होने में सफल रहा। ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य कारोबारी उत्तरवारी पोखरा के विजय महतो है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

उसके घर से 11 कार्टून विदेशी शराब जब्त हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तरवारी पोखरा के विजय महतो के घर में शराब का एक बड़ा खेप छिपाकर रखा गया है। सूचना के आलोक में पुलिस वहां धावा बोली। उसके घर से 11 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। फिर उसके बगलगीर पूनम के घर छापेमारी की गई। वहां से भी 64 पीस शराब का पैकेट जब्त किया गया। पुलिस पूनम को गिरफ्तार कर ली। जबकि विजय, पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी