• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

अल्जीरिया में मिलिट्री विमान क्रैश, 257 मरे

Posted on: Wed, 11, Apr 2018 9:14 PM (IST)
अल्जीरिया में मिलिट्री विमान क्रैश, 257 मरे

अल्जीरियाः अल्जीरिया में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बुधवार को एक सैन्य परिवहन विमान क्रैश हो गया जिसमें कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 क्रू मेंबर्स के अलावा अन्य यात्रियों में अधिकांश सैनिक और उनके परिजन शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना राजधानी अल्जीयर्स के लगभग 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बॉफरिक सैन्य ठिकाने के नजदीक हुई। विमान ने बॉफरिक सैन्य बेस से बेचर सैन्य अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि विमान किन वजहों से क्रैश हुआ इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। बता दें कि चार साल पहले भी अल्जीरिया में सैनिक एवं उनके परिजनों को ले जा रहा एक विमान क्रैश हो गया था। उस हादसे में 77 लोग मारे गए थे।

आपात सेवाओं को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अकूर ने बताया कि यह विमान सैनिकों को लेकर जा रहा था। सोवियत डिजाइन आईआई-76 सैन्य परिवहन विमान ऐसे कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जहां कोई रिहाइश नहीं है। बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मृतकों में पोलीसारियो फ्रंट के भी कई लोग शामिल हैं। पोलीसारियो फ्रंट वह विद्रोही संगठन है जो मोरक्को से आजादी की लड़ाई लड़ रहा है। अल्जीरिया इन्हें समर्थन देता है।

संकलन-अमर उजाला




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध