• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मुख्यमंत्री ने दीवान हॉल का किया शिलान्यास

Posted on: Mon, 09, Apr 2018 1:49 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने दीवान हॉल का किया शिलान्यास

पटना (राजेश कुमार साहु) तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दक्षिण भाग में निर्माण होने वाले दीवान हॉल का शिलान्यास रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद थे।

प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार सरोजद्र सिह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था भी टेका। इसके बाद 350वें प्रकाश पर्व व शुकराना समारोह को सफल बनाने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बाबा इंद्रजीत सिह ने बताया कि गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के अध्यक्ष भाई साहिब भाई डॉ. मोहदर सिह द्वारा आकर्षक दीवान हॉल का निर्माण किया जाएगा। तख्त श्री हरिमंदिर के दक्षिण पिछले भाग में भूमिगत पार्किंग, सालिस राय जौहरी दरबार हॉल एवं यात्रियों के ठहरने वाले कमरों का निर्माण होगा। कमरों को आधुनिक रूप से सुसज्जित करने की योजना है। ताकि दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

इस निर्माण से तख्त श्री हरिमंदिर की भव्यता और बढ़ेगी। भाई साहिब डॉ. मोहदर सिह द्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में जन्मस्थान तथा परिक्रमा में सोने की सेवा, नक्काशी, इमारत निर्माण समेत अन्य विकास कार्य कराया जा चुका है। बाबा इंद्रजीत सिह ने बताया कि उनके स्तर से राजगीर गुरुद्वारा निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश विदेश से आए सिख श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत देने के लिए दीवान हॉल का निर्माण कराया जा रहा है ताकि भविष्य में उन्हें कोई दिक्कत न हो सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म