• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तस्करी करते तीन धराये

Posted on: Sat, 20, Jan 2018 10:19 PM (IST)
तस्करी करते तीन धराये

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) अयोध्या कोतवाली में मूर्ति की तस्करी करते पकड़ा गया ट्रक केवल सेना सम्बंधित था। इसे सेना द्वारा अनुबंधित जबलपुर गैराज से गुवाहाटी कैंट में सेना को हैण्डओवर करना था। जिसे सिविलियन चालक व खलासी लेकर अयोध्या पहुंचे थे। इस ट्रक को दूसरे रुट से गुवाहाटी पहुंचाना था परन्तु महज कुछ पैसो के लालच में मूर्तियां लादकर अयोध्या लाया गया था। मूर्तिया पत्थर की है तथा उसमें कर चोरी का मामला प्रतीत हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि जबलपुर में सेना के ट्रक बनते है। इसके बाद इन्हे गुवाहाटी कैंट तक पहुंचाया जाता है। जहां सेना इसे अपने कब्जे में लेती है। ट्रक भले ही सेना का है परन्तु वह सेना के कब्जे में नहीं था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तीन हिरासत में लिये गये है। जिसके यहां मूर्तियां उतर रही थी उसके खिलाफ भी कारवाई की जा रही है। 215 मूर्तियां ट्रक से बरामद हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।