• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिलावअी मिठाइयों ने किया बीमार

Posted on: Wed, 02, Nov 2016 1:36 PM (IST)
मिलावअी मिठाइयों ने किया बीमार

आगरा-पिनाहट: कस्बे में दीपावली त्यौहार को लेकर जगह जगह मिठाइयों की दर्जनों दुकानें खुली है। मिलावटखोरों को बोलबाला था। मिलावटी मिठाइयों को खाकर कई ग्रामीण बीमार पड गये। लोग मिठाई खाने से पेट दर्द, दस्त, उल्टी इत्यादि से परेशान दिखे। डॉक्टरों से दवाई लेने के लिए लम्बी लाइन लगी रही। ग्रामीणों की माने तो इस वर्ष मिलावटी मिठाइयां जगह जगह मिल रही थी। इसमें असली नकली की पहचान करना कठिन था। अगर फूड विभाग इन मिलावट खोरों पर कोई सख्त कार्यवाही करता तो मिलावटी मिठाई पर रोक लगाई जा सकती थी और लोग बीमार भी नही पडते। इस सन्दर्भ में फूड इंस्पेक्टर बाह एएस गंगवार का कहना है कि मिलावटी मिठाइयों के खिलाक हमने त्यौहार से पहले छापेमारी की थी जिसमें कई लोगों के सेम्पल लिये थे जो भी जॉच में दोषी पाया जायेगा उनके खिलाक कार्यवाही की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप