• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खनन के ठिकानों पर छापेमारी, ट्रेक्टर ट्राली सीज

Posted on: Thu, 16, Jun 2016 8:42 PM (IST)

आगरा, पिनाहट: (विष्णुचंद गुप्ता)) चम्बल नदी घडियाल संरक्षण क्षेत्र से खनन माफियाओं द्वारा जमकर ट्रेक्टरों से बालू खनन लगातार किया जा रहा है। पाबंदी लगाने के लिए डीएकओ चम्बल सेन्चुरी अनिल पटेल ने अपने विभागीय कर्मचारियों को खनन माकियाओं के उपर कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये थे। वन कर्मियों की मिली भगत से चम्बल से खनन माकियाओं के ट्रेक्टरों द्वारा जमकर खनन किया जा रहा था। क्षेत्रीय वन कर्मी अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे थे। जिस पर पिछले सप्ताह ग्रामीणों की शिकायत पर डीएकओ ने अपनी टीम के साथ पिनाहट क्षेत्र के क्यौरी घाट पर औचक निरीक्षण कर छापेमारी की जिसमें डीएकओ द्वारा एक खनन माकिया के ट्रेक्टर को पकडकर सीज कर दिया था। आधा दर्जन खनन माकियाओं के खिलाक कार्यवाही की गयी थी। वहीं विभागीय दो कर्मचारियों को अनियमितताये पाये जाने पर निलम्बित कर दिया था।

डीएकओ वन विभाग के कडे तेवरों के बाद वन विभाग के कर्मचारी हरकत में आ गये। और चम्बल किनारे अपनी सक्रियता दिखाते हुए ग्रामीणों से खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगवाने के लिए अपील की। हरकत में आये वन विभाग के रेंजर बाह आर के शर्मा ने मंसुखपुरा से पिनाहट तक अपनी टीम के साथ खनन के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गॉव पडुआपुरा से एक खनन माकिया ट्रेक्टर बालू भरकर ले जा रहा था जिसे रेंजर ने दो लोगों सहित पकडकर सीज कर दिया। दो खनन माकियाओं राहुल पुत्र पप्पू व शैलेश पुत्र राजेश निवासीगण करकौली थाना मंसुखपुरा के खिलाक वन अधिकारी द्वारा वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकददमा दर्ज कराया गया है। हरकत में आया वन विभाग की सख्त कार्यवाही से क्षेत्र के बालू खनन माकियाओं मे हडकम्प मच गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म