• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाला गिरोह धराया

Posted on: Sun, 17, Apr 2016 6:45 PM (IST)
झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाला गिरोह धराया

कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट के कुशल निर्देशन में चल रहे अपराधियों एवं अपराध के विरूद्ध अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी सौदागर राय ने हमराहियों कांस्टेबल रामभरोसे यादव, अमित सिंह, चन्द्रभान वर्मा, अभिमन्यु सिंह, अनिल तिवारी, विनोद राय, रणविजय सिंह, रणजीत यादव की मदद से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। एसपी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिधुआं मन्दिर के पश्चिमी छोर पर मोटर साइकिलों से झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने वाला गिरोह मौजूद है। सूचना पर स्वाट प्रभारी मय फोर्स मय मुखबीर खास के जैसे ही रेलवे क्रासिंग परसौनी कला पहुंचे तो थाना कोतवाली पडरौना के उपनिरीक्षक सजनू यादव, कांस्टेबल रामप्रकाश राय मिले जिन्हे लेकर सिधुआं मन्दिर के पश्चिमी छोर से कुछ दूर पहले पहुंचे कि मुखबीर ने इशारे से बताया कि दो मोटर साइकिल से जो पांचो व्यक्ति हैं वही मोटर साइकिल से मोबाइल छीनते हैं। इसके बाद तत्काल पुलिस वाले जब उनके नजदीक पहुंचे तो वे मोटर साइकिल चालू कर भागने का प्रयास किये।

घेरकर पाँचो व्यक्तियों को दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तथा जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम अतुल मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा निवासी चैरिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, दूसरे ने अपना नाम रवि यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी चैरिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, तीसरे ने अपना नाम शमसाद पुत्र निसार जंगल बेलवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, चैथे ने अपना नाम रोहन शाहनी पुत्र श्रीरामजीत शाहनी चैरिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर तथा पांचवे ने अपना नाम सुनील वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा जंगल बेलवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर बताया।

क्रमशः अतुल मिश्रा के पास से 03 मोबाइल, रवि यादव के पास 03 मोबाइल, शमसाद के पास से 04 मोबाइल, रोहन के पास से 04 मोबाइल तथा सुनील वर्मा के पास से 03 मोबाइल बरामद की गयी। कोतवाली पडरौना में पंजीकृत धारा 382 भादवि से सम्बन्धित 02 मोबाइलें भी इन पांचो व्यक्तियों ने छीना था जो बरामद हैं तथा शेष मोबाइलें भिन्न-भिन्न जगहों से छीनी गयी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त कस्बों में मोटर साइकिलों से बात करते हुए व्यक्तियों का झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। अभियुक्त पढ़ाई करते हैं तथा अपना शौक पूरा करने के लिए कस्बों में मोबाइलें छीनते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट