• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मुख्यमंत्री की जगह खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

Posted on: Wed, 25, Nov 2015 8:40 PM (IST)
मुख्यमंत्री की जगह खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

उत्तराखण्ड, पिथौरागढ़ (किशोर जोशी): मंत्री खेल एवं वन एवं जनपद प्रभारी दिनेश अग्रवाल एवं विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कंुजवाल द्वारा बौराणी मेले का उद्घाटन करने से पूर्व 937.06 लाख रू0 की लागत की कुल 13 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। बौराणी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करते हुए प्रदेश के मंत्री खेल एवं वन दिनेश अग्रवाल ने कहा कि मेले संस्कृति एवं सद्भाव के प्रतीक है मेले में आकर आम आदमी के दुख दर्द सुनने का मौका मिलाता है उन्होंने कहा कि हमारी विरासत तथा संस्कृति को आगे बढ़ाने का यह माध्यम अकेले ही करते है। इन मेलों के आयोजन से आपसी स्वार्थ एवं मेलजोल बढ़ता है। उन्होने उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनायें चलाई गई है पर्वतीय क्षेत्र दुग्ध विकास एवं परम्परागत खेती को आगे बढ़ाने हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनायें संचालित कर विकास कार्य आगे बढ़ाये जा रहे है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गरीब व्यक्ति को 20 रू0 की अत्यधिक कम धनराशि में भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु इन्दिरा अम्मा भोजनालय जो संचालित की है वह मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास हेतु गांव एवं घाटियों का स्वंय भ्रमण कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ ही जनता के दुख दर्दाें को भी सुनकर दूर करने के प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में बौराणी मेले हेतु 3 लाख तथा बनकोट महोत्सव हेतु 2 लाख रू0 दिये जाने की घोषणा की ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष विधान सभा गोंविद सिंह कुंजवाल ने उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी पुरानी परम्परा है प्रदेश में मेलों को उजागर करने के लिए पुनः कार्य किया जा रहा है। हमें प्रदेश के हित के लिए सामूहिक रूप से मिलकर आगे बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध रूप से कार्य करना होगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय नारायण राम आर्या ने सभी अगन्तुकों का स्वागत करते हुए क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि बौराणी राममंदिर क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु चिकित्सालय में पदों की स्वीकृति हो गयी है तथा वे शीघ्र ही तैनात हो जायेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस पार्टी मुकेश पंत ने भी संबोधित किया मेले में उद्घाटन अवसर पर बौराणी मेला समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बोरा द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेले के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को आना था अपरिहार्य कारणों से उनके प्रतिनिधि के रूप में मंत्री वन एवं खेल दिनेश अग्रवाल द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in