• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

महानंदा के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब मंगलवार को अस्तांचल और बुधवार उदयीमान सूर्य को दिया गया अर्द्ध

Posted on: Wed, 18, Nov 2015 8:46 PM (IST)
महानंदा के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब मंगलवार को अस्तांचल और बुधवार उदयीमान सूर्य को दिया गया अर्द्ध

पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल): पुत्र, पति के दीर्घायू और परिवार में सुख शांति के लिए पांच दिन के पर्व का समापन बुधवार को उदयीमान सूर्य के अर्द्ध के साथ संपन्न हो गया। सिलीगुडी के महानंदा के पावन तट सालुगाढ़ा पर हजारों छठ ब्रतियों ने मंगलवार को अस्तांचल और बुधवार उदयीमान सूर्य को अर्द्ध देकर परिवार के सुख समृद्धी की कामना की। सिलीगुड़ी के पास सालुगाढ़ा रोजवैली अपार्टमेंट के ब्रतियों ने प्रधान नगर के लोग एयरव्यूए संतोषी नगर, खालपाघ समेत विभिन्न पूरे उत्तर बंगालए सिक्किमए दार्जिलिंग हिल्सए कालिंगपोंग, कर्सियांगए मिरिक में भी छठ पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत