• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कोचिंग की आड़ में अफीम तस्करी का धंधा

Posted on: Thu, 21, Dec 2017 11:27 PM (IST)
कोचिंग की आड़ में अफीम तस्करी का धंधा

श्रीगंगानगर, ब्यूरोः (विनोद सोखल) सदर पुलिस की गिरफ्त में आया एक तस्कर सूरतगढ़ में कोचिंग की आड़ में अफीम तस्करी का धंधा कर रहा था। कोचिंग सेंटर में लगा छात्र अपनी मौसी के बेटे भाई के साथ ही इस दलदल में फंसा हुआ था। पुलिस आज दोपहर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त करेगी।

थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि पुलिस ने बीएसएफ इस्पेक्टर अखिलेश कुमार की सूचना पर सूरतगढ़ रोड पर होमलेण्ड सिटी के निकट राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रणजीत राम जाट निवासी 6 एसकेएन सखी तहसील घड़साना राजेन्द्र झोरड़ पुत्र लालचंद झोरड़ निवास अजीतमाना पुलिस थाना लूणकरणसर बीकानेर को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजेन्द्र उर्फ राजू यह अफीम एक लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो की दर से खरीद कर लाया था।

खरीदी गई अफीम में मिलावट करके बेचने की फिराक में थे। दोनों ने सूरतगढ़ सिटी में किराये पर कमरा ले रखा है। दिखावे के तौर पर बीस वर्षीय राजेन्द्र झोरड़ सूरतगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। उसने एक कोचिंग सेंटर में एडमिशन भी ले रखा है। वह अपनी मौसी के बेटे भाई राजेन्द्र उर्फ राजू के साथ अफीम तस्करी के धंधे में जुड़ गया। दोनों श्रीगंगानगर में अफीम की सप्लाई देने आये थे। इससे पहले ही दोनों पकड़े गये। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।