• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Haryana

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में किरण खेर ने दिया न्याय का भरोसा

Posted on: Mon, 07, Aug 2017 9:34 PM (IST)
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में किरण खेर ने दिया न्याय का भरोसा

चंडीगढ़ः भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा कि यहां महिला को पीछा करने की बहुर्चिचत घटना के सिलिसले में चंडीगढ़ पुलिस पर कोई दबाव नहीं है तथा उन्होंने पीड़िता एवं उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इंसाफ होगा। इस मामले में हरियाणा भाजपा के प्रमुख के बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।

चंडीगढ़ की सांसद किरण ने इन दावों का खंडन किया कि आरोपियों पर हल्के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि उनमें से एक का संबंध प्रदेश भाजपा नेता से है। उन्होंने कहा,‘‘पुलिस किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं है। यह बिल्कुल बेबुनियाद है। चंडीगढ़ पुलिस अपना काम कर रही है जैसा कि कोई भी पुलिस बल करता है। जांच के दौरान यदि कोई अन्य बात सामने आती है तो मै आश्वस्त हूं कि पुलिस उस पर गौर करेगी।’’

जब किरण से घटना के सीसीटीवी फुटेज के गायब हो जाने जैसी खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग सीसीटीवी फुटेज गायब हो जाने की बातें कर रहे हैं, वे बेतुका आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को आश्वासन दिया है कि जहां कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और कैमरे में जो कोई भी फुटेज आया है, उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है।’’ किरण ने पीड़िता एवं उसके परिवार को यह आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘एक मां के तौर मैं पीड़िता के परिवार के इस वक्त की भावनाएं समझती हूं। इस मामले में जो भी कानून सम्मत और सही होगा, किया जाएगा।’’




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत