• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पेट्रोल डीजल पर भी लगेगा जीएसटी

Posted on: Wed, 12, Jul 2017 3:52 PM (IST)
पेट्रोल डीजल पर भी लगेगा जीएसटी

देहरादूनः देहरादून में दो दिन के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय विधि और जीएसटी के उत्तराखंड प्रभारी पीपी चौधरी ने कहा कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर भी जीएसटी लागू हो जायेगा। अभी तक राज्यों की मांग थी कि इन चीजों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए लेकिन जल्द ही सभी राज्यों की सहमति से इसपर भी जीएसटी लागू हो जायेगा। बता दें, दो दिन के लिए देहरादून के दौरे पर गए पीपी चौधरी ने राज्य अधिकारीयों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से बातचीत की और जीएसटी से होने वाली समस्याओं के बारे में जाना। जिसके आधार पर उन्होंने बताया कि व्यापारियों को कुछ परेशानियां हैं, जो जीएसटी काउंसिल के सामने रखकर दूर की जाएंगी।

उन्होंने ये भी कहा कि जीएसटी को तैयार करने और लागू होने में पूरे 13 साल लग गए हमें राजनीतिक आजादी तो मिल गयी थी लेकिन आर्थिक रूप से आजादी नहीं मिली थी। अभी तक अंग्रेज द्वारा लगाया ही टैक्स का ढांचा चल रहा था। इससे पहले करीब 17 प्रकार के टैक्स लगते थे। टैक्स के लाखों, करोड़ों रुपये के मामले कोर्ट में लटके हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक करीब 16 लाख करोड़ का टैक्स कलेक्शन था जिसमें जीएसटी के बाद करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। जीएसटी काउंसिल में सभी 31 राज्यों से विचार विमर्श के बाद ही आगे की टैक्स दरें लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल भी जीएसटी के दायरे में आता है लेकिन राज्यों ने इसपर जीएसटी न लगाने की मांग की थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत