• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

तिहाड़ जेल में केजरीवाल को दी गई इंसुलिन

Posted on: Tue, 23, Apr 2024 4:46 PM (IST)
तिहाड़ जेल में केजरीवाल को दी गई इंसुलिन

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दे दी गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था. ऐसे में उन्हें इंसुलिन दी गई। बताया गया कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था।

एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को खत लिखकर इंसुलिन की मांग की थी। वहीं, तिहाड़ जेल के अधिकारी ने कहा कि कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई. कल उनका शुगर लेवल 217 था. एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया कि वह रोजाना इंसुलिन की मांग कर रहे हैं और एम्स के चिकित्सकों ने कभी नहीं कहा कि उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। दो दिन पहले आप नेता जेल के बाहर इंसुलिन लेकर पहुंचे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन