• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली

Posted on: Tue, 23, Apr 2024 12:27 PM (IST)
दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली

A young man who went to intervene in a fight between two youths was shot

यूपी डेस्कः सहारनपुर में थाना सदर बाजार स्थित जैन डिग्री कॉलेज के सामने दो युवकों के झगड़े में बीच बचाव करने गया युवक गोली लगने से घायल हो गया। गोली युवक के पेट से आरपार हो गई और वह जमीन पर गिर गया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आरोपी युवक गोली मारकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

थाना सदर बाजार के मोहल्ला पंजाबी बाग में रहने वाले अनुज का चार दिन पहले लेबर कॉलोनी में रहने वाले निशु पंडित से विवाद हो गया था। अनुज की मानें तो निशु पंडित उसे लगातार धमकी दे रहा था। रविवार की शाम को वह जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बॉस्केट बॉल खेल रहा था। तभी आरोपी निशु पंडित का फोन आया और वह धमकी देने लगा। मिलने को कहा। अनुज ने उसे जैन कॉलेज के पास ही बुला लिया। अनुज ने थाना रामपुर मनिहारान के चांदनपुर के रहने वाले अपने दोस्त बंटी उर्फ विपिन को बुला लिया। आरोपी निशु पंडित जैन कॉलेज के पास पहुंच गया। अनुज के साथ विवाद होने लगा। आरोप है कि निशु पंडित ने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में तमंचा ले रखा था। जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो बंटी उर्फ विपिन कुमार दोनों का बीच बचाव कराने लगा। तभी आरोपी निशु पंडित ने गोली चला दी। जो विपिन के के पेट जाकर लगी और गोली आरपार हो गई। विपिन खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। मौके से आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पुलिस और घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने विपिन की हालत देखकर हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा