• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आप के भरूच लोकसभा उम्मीदवार चैतर वसावा शुरू करेंगे ’आपका बेटा, आपके द्वार’ कार्यक्रम

Posted on: Thu, 14, Mar 2024 1:17 PM (IST)
आप के भरूच लोकसभा उम्मीदवार चैतर वसावा शुरू करेंगे ’आपका बेटा, आपके द्वार’ कार्यक्रम

भरूच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। देदियापाड़ा से आम आदमी पार्टी के विधायक और भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार चैतर वसावा ने एक अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैतर वसावा ने अपनी बात रखी और कहा कि 22 फरवरी को हमने स्वाभिमान यात्रा शुरू की और अब तक हम कुल 306 गांवों का दौरा कर चुके हैं।

इस दौरान स्थानीय लोगों से स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की। हमने पाया कि कई जीआईडीसी होने के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जीएमडीसी के लिए जिन गांवों का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि लिग्नाइट परियोजना में दो और गांवों को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इन इलाकों में 32 गांवों की जमीन नेशनल हाईवे में गई है, उन्हें भी आज तक मुआवजा नहीं मिला है, और जिन लोगों को मुआवजा दिया गया है। उन लोगों को नवसारी, सूरत और वलसाड जितना मुआवजा नहीं दिया गया है।

विधायक वसावा ने कहा कि शराबबंदी की बात हो रही है, लेकिन गांव-गांव शराब के अड्डे चल रहे हैं। यहां के सांसद तीस साल से निर्वाचित हो रहे हैं, फिर भी वे इन क्षेत्रों में अपना कार्यालय तक शुरू नहीं कर सके। नर्मदा में मानव निर्मित बाढ़ के मामले में भी सरकार ने मुआवजे का वादा किया था, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। अब तक मात्र 62 करोड़ 33 लाख मुआवजा का भुगतान किया गया है। इसलिए हमें लगता है कि सरकार भय, भ्रम और भ्रष्टाचार पर चलती है। विधायक चैतर वसावा ने कहा कि’आपका बेटा, आपके द्वार’ नाम से कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होगा। जिसमें हम कई गांवों और शहरों तक पहुंचेंगे। हम ’तमारो दिक्रो, तमारा द्वार’ नामक कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाने का कार्यक्रम करने जा रहे हैं। आदिवासी समाज, मुस्लिम समाज, राजपूत समाज या पटेल समाज सभी समाजों ने हमारा साथ दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।