• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के संयोजन में अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

Posted on: Fri, 08, Mar 2024 10:37 AM (IST)
प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के संयोजन में अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के तत्वाधान में, डुमरियागंज नगरपंचायत स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में ब्लाक स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डुमरियागंज, इटवा तहसील क्षेत्र के बच्चे शामिल हुए। विभिन्न आयु व भार वर्ग के मध्य हुई प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही। इस दौरान बालिकाओ का काफी दबदबा रहा।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार एव विद्यापीठ के प्रबंधक सुशांत कुमार पांडे ने प्रशस्ति पत्र एव मेडल देकर सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के प्रबंधक ने बताया की विद्यापीठ न सिर्फ उन बच्चो की जो प्रैक्सिस में अध्ययनरत हैं प्रतिभा को निखरता है बल्कि ग्रामीण परिवेश के बच्चो को ढूढकर उनकी भी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करता है। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नही है। फर्क इतना है कि उन्हे प्लेटफार्म नही मिल पाता। प्रैक्सिस इर गैप को भरने का प्रयास कर रहा है। प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली में अध्ययन कर निकले कई विद्यार्थियो ने जिले एव प्रदेश में अपना परचम लहराया।

अब अभिभावकों कोटा कानपुर जाने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा की बस्ती जिले से निकलकर सिद्धार्थनगर जिले में ये प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य है की इस खेल के माध्यम से बच्चो की प्रतिभा बाहर आए। ताइक्वांडो खेल की एक ऐसी विधा है जिससे शारीरिक सुरक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा में भी बल मिलता है। विशेष रूप से बालिकाओ को इस खेल में आगे बढ़ने आवश्यकता है। जिससे वह अपने जीवन में समझ में कहीं भी कभी भी अपने आप को सुरक्षित समझे। इस अवसर पर श्री राजकुमार त्रिपाठी, राम बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह राज सिंह, वंशराज सिंह, नसीम अहमद, सुहेल अहमद, विद्यासागर साहनी, काजी शारीक, शिवम पाठक, अमित मिश्रा, आदि रहे। इसके पूर्व 25-27 किलोभार की बालिका वर्ग में इटवा की महिमा को स्वर्ण, डुमरियागंज की खुशी को रजत, रीमा को कांस पदक मिला। 30-33 किलो भार में डुमरियागंज की उजाला ने स्वर्ण, यही की साक्षी ने रजत, जबकि इटवा की दिशा ने कांस पदक जीता। 34-36 किलो भार में डुमरियागंज की आस्था ने स्वर्ण, इतवा की पिंकी ने रजत व उमा ने कांस पदक संघर्ष में जीता।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो