• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पसंद की साड़ी नही पहनती थी, पति ने मांगा तलाक

Posted on: Fri, 01, Mar 2024 6:57 PM (IST)
पसंद की साड़ी नही पहनती थी, पति ने मांगा तलाक

नेशनल डेस्कः आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पसंद की साड़ी पहनने से मना करने पर पत्नी ने पत्नी से तलाक मांग लिया है। उसने पत्नी के खिलाफ तलाक की याचिका दर्ज करवाई है। याचिका दर्ज करवाने के पीछे कारण पसंद की साड़ी पहनने से इनकार करना बताया जा रहा है। इस बात के चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

आगरा के रहने वाले दीपक ने बताया कि तकरीबन 8 महीने पहले हाथरस जिले की एक महिला से शादी हुई थी। शादी के बाद दीपक चाहता था कि उसकी पत्नी उसकी पसंद की साड़ियाँ पहने, लेकिन वह अपनी पसंद की साड़ियाँ पहनने पर अड़ी थी, जिसके कारण उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। इसके बाद यह मामला काउंसलर तक पहुंचा, लेकिन उसके प्रयास से भी इसका कोई हल न निकल सका। अंत में यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि वे शादी को तोड़ना चाहते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार