• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

रफ्तार बढ़ रही कोरोना की, 24 घण्टे में 10,573 मामले

Posted on: Sat, 15, Apr 2023 3:01 PM (IST)
रफ्तार बढ़ रही कोरोना की, 24 घण्टे में 10,573 मामले

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 53,720 हो गई है। वहीं यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई।

संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये हैं. विभाग के अनुसार, 397 नये मामलों में जयपुर में 85, जोधपुर में 44, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 32, उदयपुर में 31, सीकर में 30 और अजमेर में 29 नये मामले शामिल हैं। राज्य में वर्तमान में कोविड के 1,764 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं 104 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1 हजार 152 नए केस मिले हैं, चार लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 928 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 757 नए केस मिले और 271 लोग ठीक हुए। फिलहाल राज्य में 2579 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 1,420 नए केस आए और 6 व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। 1,065 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। यहां एक्टिव केस 4,311 हो गए हैं। केरल में 3,065 नए केस मिले, 1,892 लोग ठीक हुए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल यहां 18,663 एक्टिव केस हैं। हरियाण में बीते दिन 835 नए केस सामने आए और 436 लोग ठीक हुए। फिलहाल राज्य में 3,233 एक्टिव केस हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।