• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

डाक विभाग ने अंकलेश्वर व राजपीपला में शुरु की फारेन पार्सल सेवा

Posted on: Sat, 01, Jul 2023 1:55 PM (IST)
डाक विभाग ने अंकलेश्वर व राजपीपला में शुरु की फारेन पार्सल सेवा

भरुच, नर्मदा (बीके पाण्डेय)। भारतीय डाक विभाग ने गुजरात में भरुच जिले के अंकलेश्वर व आदिवासी बाहुल्य नर्मदा जिले के मुख्यालय राजपीपला में फारेन पार्सल सेवा शुरु की। दोनो स्थानों पर डाक विभाग की ओर से दो केन्द्र बनाये गये हैं जहाँ से उद्योगपति व आदिवासी समाज के लोग अपने उत्पादो का नमूना विश्व के 213 देशों में भेज सकेंगे।

अभी तक पार्सल भेजने के लिए उद्योगपतियों व आदिवासियों को अहमदाबाद व मुंबई तक उत्पादों का नमूना भेजने के लिए जाना पड़ता था मगर इस सेवा के शुरु होने से उन्हें अब धक्का खाने से जहाँ मुक्ति मिलेगी वहीं रुपए की बचत भी होगी। फारेन पार्सल सेवा शुरु होने से भरुच जिले के दस हजार से ज्यादा कंपनियों के खर्च में कमी आयेगी। फारेन पार्सल सेवा में विभाग की ओर से प्रति किलो दर साढ़े छह सौ रुपए से एक हजार रुपए तय की गई है। अंकलेश्वर, पानोली, झगडिया जीआईडीसी के हजारों उदयोगपतियों को अब अपने उत्पादनों को बेचने में काफी ज्यादा सरलता होगी।

क्योंकि वे अंकलेश्वर से ही डाक के जरिए तीस किलो वजन तक की सीमा में अपने पार्सल को विश्व के दो सौ तेरह देशों मे भेज सकेगे। देश के एक राज्य में न हो इतना उद्योग सिर्फ भरुच जिले में स्थापित हैं। भरुच जिले को देश का ग्रोथ इंजन माना जाता है। आने वाले दिनों में जिले में नई नई कंपनियाँ आ रही है वहीं कंपनियाँ अपने उत्पादनों को सरलता से देश व दुनिया में बेच सके इसके लिए डाक विभाग सामने आया है। अंकलेश्वर, पानोली सहित विविध जीआईडीसी में स्थित उद्योग अपने उत्पादनों को बेचने से पहले उत्पादों का सेम्पल भेजते हैं।

इस सेम्पल को भेजने के लिए उन्हें अहमदाबाद अथवा मुंबई जाना पड़ता था व वहां से वे सेम्पल का पार्सल तय किए गए स्थानों पर ही भेज पाते थे। अब अंकलेश्वर के साथ राजपीपला में डाक विभाग ने फारेन पार्सल बुकिंग की सेवा को शुरु कर दिया जिसके जरिए विश्व के 213 देशों मे तीस किलो वजन तक की सीमा में कंपनियाँ अपने उत्पादों को सेम््पल के रुप मे प्रेषित कर सकती हैं। पोस्ट विभाग में से विदेशों में पार्सल भेजने के लिए प्रति किलो का दर 650 रुपए से लेकर 1000 रुपए तय किया गया है।

इसके अलावा भरुच जिले में से अनेक लोग अमेरिका,ईंग्लैंड, खाड़ी देशों के साथ अफ्रिका व यूरोप के देशों में निवास करते हैं। इनके परिवार के लोग भी यहा से वस्तुओं को भेजने मे सरलता मिलेगी। यह लोग भी डाक विभाग के जरिए वस्तुओं को विश्व के किसी भी देश में सरलता से भेज सकेंगे।

इनका कहना है

अंकलेश्वर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रमुख जशु चौधरी ने कहा कि रोजाना हजारों कंपनियाँ अपने उत्पादनों का सेम्पल देश व विदेश में भेजने का काम करती है। कस्टम क्लीयरेंस की सुविधा मिली होने से सेम्पल को भेजने की झंझट खत्म होगी। तापमान को मेन्टेन करने वाले केमिकल व पावडर का सेम्पल नही भेजा जा सकेगा व साथ ही साथ केमिकलवाले पार्सल की जवाबदारी भेजने वाले की रहेगी।

रहेगी सुरक्षा

भारतीय डाक विभाग विश्व के दो सौ देशों के साथ अपना व्यवहार करता है। पोस्ट के जरिए भेजे जाने वाला सेम्पल ज्यादा सुरक्षित रुप से स्थान पर पहुँच जाता है। निर्यात का काम करने वाले निर्यातकर्ता अपने सेम्पल के पार्सल पोस्ट विभाग की वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसकी बुकिंग करा सकते हैं।

मिलेगा पूरा फायदा

केवडिया में विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी के निर्माण के बाद नर्मदा जिला पूरे विश्व में प्रसिध्द हो गया है। यहा के आदिवासी समाज की ओर से निर्मित की जाने वाली वस्तुओं को विदेशों मे भेजा जाता है वहीं राजपीपला मे भी फारेन पार्सल सेवा शुरु किए जाने से इसका पूरा लाभ आदिवासी समाज के लोगो को भी मिलेगा।

बचेगा एजेंट का खर्चा

कंपनियाँ अपने उत्पादों का सेम्पल अन्य देशों में भेजती हैं वही अहमदाबाद व मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम क्लीयरेंस के लिए एजेंट को काम दिया जाता रहा है व कस्टम विभाग की ओर से कोई समस्या उत्पन्न होने पर कंपनियों के प्रतिनिधियों को खुद एयरपोर्ट पर जाना पड़ता था मगर शुरु की गई नई सेवा में डाक विभाग की कस्टम क्लीयरेंस कराकर पार्टी का सेम्पल भेजने का काम करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़