• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बच्चा चोर का अफवाह फैलाने पर एनएसए के तहत होगी कार्यवाही

Posted on: Mon, 12, Sep 2022 8:43 AM (IST)
बच्चा चोर का अफवाह फैलाने पर एनएसए के तहत होगी कार्यवाही

संतकबीर नगर, उ.प्र.। जिले में डीएम, एसपी ने बैठक कर जनता को आगाह किया है कि वे बच्चा चोरी का अफवाह न फैलायें। ऐसा करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही की जायेगी। लोग बच्चा चोरी की अफवाह के भय में जी रहे हैं। इतना ही नहीं अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। तमाम बच्चों के परिजन बच्चों को खुद लेकर जा रहे हैं और लेकर आ रहे हैं।

आपको बता दें जिले में दो तीन जगह बच्चा चोरी के शक में अनावश्यक रूप से कई लोगों की पिटाई कर दी गई। एसपी सोनम कुमार ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जिले में बच्चा चोरी के प्रयास, अपहरण करने की कोशिश भी की गई तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के साथ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के साथ बैठक की। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को जागरूक करने की अपील किया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के तरफ से आदेश जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि बच्चा चोरी की अफवाह से मॉब लिंचिंग करने वालों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाई जाए और ऐसे अराजकतत्वों पर रासुका लगाया जाए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। डीएम दिव्या मित्तल और एसपी सोनम कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इन अफवाहों की तरफ ध्यान ना दें। इन अफवाहों को वायरल करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।