• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अब बुके देकर नही करेंगे अफसरों, अतिथियों का स्वागत, सीडीओ ने की नई पहल

Posted on: Fri, 27, May 2022 9:18 AM (IST)
अब बुके देकर नही करेंगे अफसरों, अतिथियों का स्वागत, सीडीओ ने की नई पहल

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। जिले के मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने एक अनूठी पहल की है जिसकी चर्चायें हो रही हैं। उनका आदेश माना गया तो जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में अफसरों, अतिथियों का स्वागत बुके देकर नही किया जायेगा। इसके स्थान पर अतिथियों को स्वागत में पौध (उपलब्धता पर गमले में) दिए जाएंगे।

सीडीओ पुलकित गर्ग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर अनुपालन के निर्देश दिए हैं। विभागाध्यक्षों को भेजे पत्र में सीडीओ ने लिखा है कि जनपद, तहसील व ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर पौध देकर करें। उपलब्धता के आधार पर गमले में पौध हो तो और बेहतर रहेगा। सीडीओ ने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन के लिए बेहद जरूरी है।

पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। मानव जनसंख्या तो लगातार बढ़ रही है पर पेड़ पौधों की संख्या घट रही है। यह जीवन के लिए खतरे का संकेत है। पर्यावरण संरक्षण एवं पौध रोपण के प्रति जन चेतना बढ़ाने के लिए यह संकल्प लिया गया है। अब विभिन्न कार्यक्रमों में सभी अपने अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर पौध देकर करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से इस अभियान में भागीदार बनकर पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण के प्रति जन चेतना फैलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को कहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।